Coronavirus : Health Ministry ने दी राहत की खबर, 216 जिलों में Corona नहीं | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The crisis of corona virus infection is increasing all over the country. But in the meantime, news of relief has also come. Health Ministry's Joint Secretary Love Aggarwal said that so far there are 216 such districts, where not a single case has been registered so far. At the same time, there are 42 districts where there has not been a single case of corona virus infection since last 28 days. There are 29 districts where there has not been a single case of corona infection in the last 21 days. Apart from this, he said that more restrictions have to be implemented in the areas which have been declared as containment zones.

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का संकट गहराता जा रहा है. लेकिन इस बीच राहत की भी खबर आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक ऐसे 216 जिले हैं, जहां अब तक एक भी केस दर्ज नहीं किए गए हैं. वहीं 42 जिले ऐसे हैं, जहां बीते 28 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं. 29 जिले ऐसे हैं जहां बीते 21 दिनों में कोरोना संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, वहां और पाबंदियां लागू करनी होंगी.

#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi
Recommended