India-China Tension : Arunachal Border तक पहुंच जाएगी चीन की रेल लाइन, प्लान तैयार | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
After a violent clash in eastern Ladakh in May, India continues to have tensions with China. There have been several rounds of meetings to reduce stress. But till now the matter has not been made. Meanwhile, China is constantly trying to strengthen the infrastructure near the border. China is about to begin construction of the strategic and strategically important Sichuan-Tibet railway line.

मई में पूर्वी लद्दाख में हिंसक झड़प के बाद भारत का चीन के साथ तनाव जारी है. तनाव को कम करने के लिए कई बार बैठकों का दौर हो चुका है. लेकिन अब तक बात नहीं बनी है. इस बीच चीन सीमा के नजदीक आधारभूत ढांचे को निरंतर मजबूत करने की कोशिश में लगा हुआ है. चीन सामरिक और रणनीतिक रुप से महत्वपूर्ण सिचुआन-तिब्बत रेलवे लाइन का निर्माण शुरू करने जा रहा है.

#IndiaChinaTension #ArunachalBorder #oneindiahindi
Recommended