India-China border face off, China wants India to stay Back । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
For many days, there has been a tension between India and China on the border in Sikkim sector. In this matter, China says that till the Indian army will not go back, there is no question of talks. While on the one hand the option of war has been talked on behalf of the Chinese media, on the other hand, China's Ambassador to India Lu Zhaohui has said that it will depend on India whether the military option will be used or not.

काफी दिनों से सिक्किम सेक्टर में सीमा पर भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस मामले में चीन का कहना है कि जब तक भारतीय सेना पीछे नहीं हटेगी, तब तक बातचीत का कोई सवाल नहीं उठता है। जहां एक ओर चीनी मीडिया की तरफ से युद्ध के विकल्प की बात की गई है, वहीं दूसरी ओर भारत में चीन के राजदूत लू झाओहुई ने कहा है कि यह भारत पर निर्भर करेगा कि सैन्य विकल्प का इस्तेमाल होगा या फिर नहीं।

Recommended