LAC India-China Tensions: 1975 में भी चीन ने Arunachal में की थी धोखेबाज़ी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
One tends to remember the 1967 clash in Sikkim, which according to some estimates led to the death of 80 Indian and several Chinese soldiers, first when violent India-China border clashes are discussed. But before the latest standoff at Galwan, the 1975 ambush by Chinese forces remains the last instance when Indian soldiers died at the LAC.

इससे पहले 1975 में चीन के साथ सीमा विवाद के कारण भारतीय सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी। उस समय चीनी सेना ने अरुणाचल प्रदेश के तुलुंग ला में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया और असम राइफल्स के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें चार सैनिक मारे गए थे। आधिकारिक तौर पर, भारत ने 20 अक्टूबर 1975 को दावा किया कि चीनी सेनाएं तुलुंग ला के दक्षिण में भारतीय क्षेत्र में घुस आईं और असम राइफल्स के जवानों पर हमला कर दिया। चीनियों ने उन पर गोलीबारी भी की, जिसके परिणामस्वरूप चार सैनिकों की मौतें हुई।

#India #China #LACFiring #OneindiaHindi
Recommended