India-China Tension: Ladakh LAC पर विवाद, Army chief की टॉप कमांडर्स के साथ बैठक | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Top commanders of the Indian Army on Wednesday began deliberations on key security challenges facing India, including the tense standoff between Indian and Chinese troops in several areas of eastern Ladakh. The three-day conference is being presided over by Chief of Army Staff Gen M M Naravane. The commanders are also expected to delve into the overall situation in Jammu and Kashmir.

बुधवार से सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे के साथ आर्मी कमांडर्स की बैठक हो रही है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में चीन को लेकर विशेष रूप से चर्चा हो रही है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. ये बैठक इसलिए अहम है क्योंकि इसमें सेना की ऑपरेशनल तैयारियों पर बात हो रही है. इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने सीमा पर चीन के साथ बढ़ रही तनातनी पर चर्चा की थी. इस दौरान तीनों सेना ने अपनी तैयारियों का ब्लूप्रिंट दिया था.

#IndiaChina #LadakhLAC #ArmyChief #oneindiahindi
Recommended