सरकारी राशन की दुकान का प्रस्ताव राजनीति की भेंट चढ़ा

  • 4 years ago
शामली की तहसील ऊन क्षेत्र के गांव आमवाली में आज सरकारी राशन की दुकान का प्रस्ताव ग्रामीणों की राजनीती की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों ने अधिकारियो के सामने ही कागज फाड़ते हुए हंगामा किया आमवाली मे करीब 12 बजे हुए प्रस्ताव में दोनों पक्ष के लोग इक्कट्ठा हुए और मौके पर मुख्य अधिकारी एडीओ विजय सक्सेना ग्राम सचिव वैभव निर्वाल ग्राम प्रधान पति होशियार सिंह आजीविका मिशन की अद्यक्ष कविता मैडम के संज्ञान में प्रस्ताव चालू हुआ। सरकारी राशन की दुकान के लिए केवल दो आवेदन प्रस्तुत किये गए। जिसमे महिला समूह की प्राथमिकता के आधार पर पाकीजा सहायता स्वयं समूह की चांदनी w/o अनिल व सूरज साहयता स्वयं समूह से मोनिका w/o अर्जुन तोमर का प्रस्ताव लिखा गया। लेकिन सूरज सहायता समूह वालो द्वारा माहौल बीगाड़ने की कोशिश की गई ओर पाकीजा समूह को भारी मात्रा में समर्थन मिलने से सूरज समूह आक्रोशित हो गए और हंगामा खड़ा कर दिया। जिसमें कुछ लोगो द्वारा सरकारी प्रस्ताव को अधिकारियों से छीन लिया और फाड़ दिया गया जिसके बाद अफरा तफरी का माहोल बन गया।

Recommended