राशन वितरण में धांधली की शिकायत पर पटना सैदखानपुर कोटे की हुई जांच

  • 4 years ago
उचित दर विक्रेता द्वारा कार्ड धारकों को राशन वितरण के दौरान मुफ्त अनाज वितरण योजना में लोगों से पैसा वसूलने एवं घटतौली की शिकायत पर अयोध्या मंडल कमिश्नर ने गांव पहुंचकर राशन कार्ड धारकों से कोटेदार के वितरण प्रणाली की हकीकत से रूबरू हुए। घंटों चली जांच पड़ताल के बाद अंततः मंडल कमिश्नर उचित दर विक्रेता के विरुद्ध कोई ठोस मामला न मिलने पर वह संतुष्ट दिखे। मामला कूरेभार विकासखंड के पटना सैदखानपुर गांव का है। जहां ग्रामीणों ने राशन वितरण के दौरान गांव के उचित दर विक्रेता द्वारा राशन की घटतौली व मुफ्त अनाज वितरण में भी लोगों से पैसा वसूलकर राशन देने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गयी थी। ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को अयोध्या मंडल कमिश्नर केएल तिवारी, पूर्ति निरीक्षक आशुतोष सिंह के साथ गांव पहुंचे और उचित दर विक्रेता शीतला यादव के विरुद्ध दिए गए शिकायती पत्र की घण्टों जांच पड़ताल की। वह ग्रामीणों से मिलकर मुफ्त अनाज वितरण में हुई घटतौली, अनियमितता की वास्तविक स्थिति से रूबरू हुए। जांच में 860 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक, 96 अंतोदय कार्ड धारकों में से अधिकांश लोगों से मिलकर राशन वितरण की हकीकत से रूबरू हुए।

Recommended