शामली: सरकार के आदेश पर राशन की दुकानों पर हुआ राशन वितरण

  • 4 years ago
कोरोना वायरस को लेकर देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर भारत को लॉक डाउन किया गया है। जिसके चलते गरीब असहाय परिवारों के घरों में खाने का संकट आन पड़ा है। वहीं केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों के लिए लॉक डाउन में प्रत्येक परिवारों को 5 किलो चावल निशुल्क वितरण कराया गया। इस दौरान कस्बे की आधा दर्जन से ज्यादा राशन की दुकानों पर राशन लेने पहुंचे। उपभोक्ताओं की भीड़ लगी रही साथ ही क्षेत्र के भी दर्जनों गांवों में भी राशन की दुकानों पर निशुल्क राशन वितरण किया गया। इस दौरान राशन डीलरों के द्वारा उपभोक्ताओं को मास्क व सैनिटाइज का प्रयोग कराया गया। साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा गया।

Recommended