शामली- राशन डीलर पर दबंगई का आरोप, ग्रामीणों का हंगामा

  • 4 years ago
जनपद शामली के गांव सिलावर के दर्जनों ग्राम वासियों ने गांव के राशन डीलर पर दबंगई का आरोप लगाते हुए राशन वितरण न करने का आरोप लगाया है ग्रामीणों ने राशन डीलर पर मारपीट गाली-गलौज सहित अभद्र भाषा का भी प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए राशन डीलर की दुकान निरस्त करते हुए दूसरे राशन डीलर की नियुक्ति की मांग की है इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। मंगलवार को जनपद शामली के गांव सिलावर के दर्जनों महिला पुरुषों ने जिलाधिकारी शामली को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गांव का राशन डीलर सुभाष ग्रामीणों को मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद भी राशन वितरण नहीं करता ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर ग्रामीणों के साथ अभद्र भाषा में गाली गलौज भी करता है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब इसका विरोध करते हैं तो राशन डीलर उन पर दबंगई दिखाते हुए मारपीट करता है ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है एवं ग्रामीणों का कहना है कि दबंग राशन डीलर की दुकान निरस्त कर दूसरे राशन डीलर की नियुक्ति की जाए इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Recommended