Drug connection में Actress रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार

  • 4 years ago
करीब तीन दिन की लंबी पूछताछ और कागजी प्रक्रिया के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने फिल्म अभिनेत्री ‍रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने अभिनेत्री की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
गिरफ्तारी के बाद ट्‍विटर पर भी #RheaArrested ट्रेंड करने लगा। 3 घंटे के भीतर ही 90 हजार से ज्यादा ट्‍वीट हो गए। रिया का भाई शोविक और सुशांत का स्टाफ मैनेजर सैमुअल मिरांडा पहले ही एनसीबी की कस्टडी में हैं।

एनसीबी ने मंगलवार को रिया से शोविक और मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की।

इससे पहले सोमवार को रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ बांद्रा थाने केस दर्ज कराया था।

दूसरी ओर, रिया की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड से ट्‍वीट के माध्यम से प्रतिक्रियाओं की शुरुआत हो गई है।

प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत ने ट्वीट कर सवाल किया- क्या भारत अब सांस ले सकता है?

एक अन्य ट्‍वीट में भगत ने कहा- आज शाम कुछ चैनलों पर जश्न होगा बिल्कुल ऐसे जैसे हमने कोरोना, अर्थव्यवस्था और चीन जैसे मसलों को एक ही बार में सुलझा लिया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिदिता बेग ट्वीट कर कहा- रिया गिरफ्तार हो गई है...प्लीज अब तो उन असल मुद्दों की तरफ ध्यान दें, जिनका सामना हमारा देश कर रहा है।

Recommended