भारत में 24 घंटे में 83000 कोरोनावायरस Positive, JEE पर रोक नहीं
  • 4 years ago
देश में 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को छोड़कर बाकी सभी में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है जिसके कारण देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 8,31,124 हो गई है। देश में केवल अंडमान-निकोबार द्वीप, केरल, मणिपुर, पंजाब, नगालैंड, सिक्किम, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटे है जबकि शेष 27प्रदेशों और राज्यों में मरीजों की संख्या बढ़ी है।


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 83,341 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 3,936,747 हो गया। इस दौरान 66,659 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 30,37,151 हो गई है तथा 1,096 लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या 68,472 हो गई है।
Recommended