RBI ने priority sector lending को लेकर जारी की नई Guideline, इन क्षेत्रों पर जोर | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Bank finance to start-ups (up to ₹ 50 crores), loans to farmers for installation of solar power plants for solarisation of grid-connected agriculture pumps & loans for setting up compressed biogas plants included as fresh categories eligible for finance under priority sector.

भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग से जुड़े संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि सभी संबंधित पक्षों से व्यापक विचार-विमर्श के बाद देश की उभरती हुई जरूरतों और समावेशी विकास को ध्यान में रखते हुए PSL से जुड़े दिशा-निर्देशों में समीक्षा के बाद संशोधन किया गया। केंद्रीय बैंक ने कहा कि 'छोटे और सीमांत किसानों' और 'कमजोर तबके' के लिए तय लक्ष्य को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जा रहा है।

#RBI #PSL #Loan #OneindiaHindi
Recommended