RBI का बड़ा ऐलान, हर बैंक के ATM से बिना कार्ड के निकलेगा कैश | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
On Friday, while making a big announcement, the Reserve Bank said that people will now be able to withdraw money from ATMs without a card, RBI Governor Shaktikanta Das announced this while announcing the monetary policy, the governor said that all ATMs across the country There will be facility to withdraw cash without card. Now people can withdraw money from ATM without card. This facility can be availed through Unified Payment Interface (UPI).

शुक्रवार को रिजर्व बैंक ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि लोगों को अब एटीएम से बिना कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा मिल सकेगी, मौद्रिक नीति का ऐलान करते वक्त आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ये घोषणा की, गवर्नर ने कहा कि सभी देशभर के एटीएम से बिना कार्ड के कैश निकालने की सुविधा होगी। अब लोग बिना कार्ड के ही एटीएम से पैसे कोनिकाल सकते हैं। इस सुविधा को युनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानि यूपीआई के जरिए लिया जा सकता है।

#RBI #ATM

"Cardless cash withdrawal, credit card, debit card, rbi, atm, cardless withdrawl from all atm, bank, banking, shaktikant das, शक्तिकांत दास, कार्ड, एटीएम कार्ड, बिना कार्ड से सभी बैंक के एटीएम से निकलेगा पैसा, Reserve bank of india, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended