Fact Check: RBI ने बैंक Passbook पर Gita Saar Print करवाने का दिया आदेश, जानें सच | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
A viral post is doing rounds on social media platforms claiming that the the Reserve Bank of India (RBI) has directed all the banks in India to print the 'Gita Saar' which the summary/essence of the 'Gita', a Hindu scripture which is part of the epic Mahabharata on the passbook. The fake post claims that the RBI has asked all the banks to print the summary of the Hindu epic- Gita, on the last page of the passbook of all its bank account holders.

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी खबरें या जानकारियां शेयर की जाती हैं जिसका सच्चाई से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं होता. बहुत सारी ऐसी जानकारी जानबूझकर समाज में विभेद पैदा करने के लिए भी किए जाते हैं, जिसका कई बार गलत असर पड़ता है. खासकर धर्म से जुड़े हुए मामले. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही खबर वायरल हो रही है जिसमें ये कहा जा रहा है कि RBI ने सभी बैंकों को ये निर्देश दिया है कि पासबुक पर गीता के सार प्रिंट किए जाएं.

#PIBFactCheck #GeetaSaar #RBI #OneindiaHindi

Recommended