Supreme Court से Vijay Mallya से जुड़े दस्तावेज गायब, 20 अगस्त तक टली सुनवाई | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Fugitive liquor Korabori Vijay Mallya case could not be heard in Supreme Court today. In fact, the Supreme Court had to postpone the hearing as the documents related to Mallya's case disappeared from the file. Let me tell you that in the contempt of Supreme Court order, the hearing on Vijay Mallya's review petition has been postponed to August 20. A document of Vijay Mallya is not found in the file of this case in the Supreme Court, due to which a hearing could not be held today.

भगोड़े शराब कोराबोरी विजय माल्या केस की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो पाई। दरअसल, माल्या के केस से जुड़े दस्तावेज फाइल से गायब होने के कारण सुप्रीम को सुनवाई टालनी पड़ी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना मामले में विजय माल्या की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई अब बीस अगस्त के लिए टल गई है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की फाइल में विजय माल्या का एक दस्तावेज नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से आज सुनवाई नहीं हो सकी.

#VijalMallya #SupremeCourt
Recommended