शिव के पंचाक्षर मंत्र से सृष्टि के पांचों तत्व होते हैं नियंत्रित, जानें मंत्र और स्तोत्र के लाभ

  • 4 years ago
The month of Sawan is considered to be a very dear time of Bholenath. In this month there is a law for special worship of Shiva. It is believed that the control of the universe is in the hands of Mahadev. Not only the Shiva devotees worship the Lord throughout the year. To please Lord Neelkanth, chanting of Shiva Panchakaksha Mantra and Shiva Panchakshara Stotra are done. You too may have heard these mantras at the time of worship, but would not have noticed it. Today, through this article, you know about Shiva Panchakshara Mantra and Shiva Panchakshara Stotra

सावन का महीना भोलेनाथ का बेहद प्रिय समय माना जाता है। इस महीने में शिवजी की विशेष पूजा का विधान है। माना जाता है कि सृष्टि का नियंत्रण महादेव के हाथों में है। शिवभक्त सावन ही नहीं बल्कि पूरे साल प्रभु की पूजा अर्चना करते हैं। भगवान नीलकंठ को प्रसन्न करने के लिए शिव पंचाक्षर मंत्र और शिव पंचाक्षर स्तोत्र का जप किया जाता है। आपने भी अकसर पूजा के समय इन मंत्रों को सुना होगा मगर इस पर गौर नहीं किया होगा। आज इस वीडियो के माध्यम से जानते है शिव पंचाक्षर मंत्र और शिव पंचाक्षर स्तोत्र के बारे में।

#Shivmantra #Sawan2020 #Strot

Recommended