This Day in Sports History:Malcolm Marshall's lethal bouncer ends Andy Llyod Career | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Malcolm Marshall’s powerful bouncer during the first Test of the West Indies’ tour of England in 1984 caught Andy Lloyd off guard. The impact was so hard that that Lloyd had to be admitted to hospital for several days due to his blurred vision. This was Lloyd’s only Test appearance. Lloyd was wearing a helmet, but a 1984 helmet was a rather feeble, insubstantial protection against Marshall’s pace. The great man pitched short, and Lloyd ducked; unfortunately, he made the cardinal sin of taking his eyes off the ball.

14 जून 1984 का दिन था. इंग्लैंड के एंडी लॉयड अपना पहला मैच खेल रहे थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और उन्हें तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टेस्ट टीम में चुना गया था. उस समय अपने पिछले काउंटी सीजन में एंडी ने 1673 रन मारे थे जिनमें 5 शतक शामिल थे. पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ था. पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की ओपनिंग की एंडी लॉयड ने. सामने थे उस दौर के सबसे खतरनाक गेंदबाज मैल्कम मार्शल. वो गेंदबाज जो कहर बरपाता था. कान के पास से गेंद ले जाता था और बल्लेबाजों को घायल होने की सुगंध छोड़ जाता था. एक दम जान ले लेने वाला गेंदबाज. बहरहाल,अभी लॉयड ने 10 ही रन बनाए थे कि एक शॉर्ट पिच गेंद एंडी के सिर पर जा लगी.

#MalcolmMarshall #AndyLlyod #WestIndies
Recommended