Qissa Cricket Ka : When Malcolm Marshall bouncer broke Mike Gatting's nose | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Malcolm Marshall was one of the most dreaded bowlers in the history of cricket with lethal pace. One of his victims was Mike Gatting, whose nose was rearranged by a vicious bouncer in the opening One-Day International between the West Indies and England on February 18, 1986. Gatting was wearing a helmet, but the snorter from Marshall crashed into Gatting’s nose as the batsman went for a hook. To make things worse, the ball went on to disturb Gatting’s wickets to end his innings.

चौथे बदलाव के रूप में मार्शल को गेंदबाजी सौंपी गई. सामने गैटिंग थे और लाल गेंद हाथ में लिए मार्शल. दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला था. एक बल्ले का मास्टर तो दूसरा स्विंग और रफ्तार का सौदागर. मार्शल की उछाल लेती एक ऐसी ही गेंद सीधे गैटिंग की नाक पर लगी और पिच पर खून बहने लगा. गैटिंग के लिए शर्मिंदगी की बात यह रही कि इसके बाद गेंद लुढ़क कर स्टंप पर लगी और वह बोल्ड भी हो गए. यह घाव पर नमक छिड़कने जैसा हो गया. गेंद कितनी तेज़ लगी थी, उसका अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि मार्शल को बाद में गेंद पर लगा गैटिंग के हड्डी का टुकड़ा मिला था. जहां तक मैच का सवाल है वेस्टइंडीज ने इसे आसानी से छह विकेट से जीत लिया था.

#MalcolmMarshall #MikeGatting #England