VID-20200528-WA0001
  • 4 years ago
राकेश गांधी
राजसमंद. लॉकडाउन के पहले चरण से लेकर अब तक हजारों प्रवासी जिले में आ चुके हैं। इस समय जब दुकानें खुल चुकी हैं, कारोबार शुरू हो रहे हैं, ऐसे में इन प्रवासी मजदूरों के समक्ष भी रोजी-रोटी को लेकर नए संकट उत्पन्न हो रहे हैं। सरकार व प्रशासन यदि इन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करे तो हजारों लोगों को उनके घर में ही काम करवाते हुए रोजगार सुलभ करवाया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि ऐसा तीस साल पूर्व तक होता था, जब जिले के विभिन्न कस्बों व गांवों में लोगों को सौ से अधिक विभिन्न कार्यों में रोजगार सुलभ था। अभी भी देवगढ़ क्षेत्र में ऐसा हो रहा है।