VID-20200509-WA0014

  • 4 years ago
राजसमंद. इस जिले की अर्थव्यवस्था खासतौर से मार्बल व ग्रेनाइट के खनन व जे.के. टायर व्यवसाय पर टिकी है। इसी से आज राजसमंद पिछले करीब चार दशक से समृद्ध है। इन व्यवसाय की पूरी चेन बनी हुई है, जिसमें पिछले डेढ़ माह पूर्व तक लाखों लोगों को रोजगार मिला हुआ था। इसी समृद्धि के चलते दूसरे व्यवसाय को पनपने का भी मौका मिला। मार्च में इस कोरोना वायरस के चलते जबसे लॉकडाउन शुरू हुआ है, पूरे जिले के हर व्यवसाय की रीड़ कमजोर हो गई है।