Lockdown 4.0 : 31 May तक बढ़ा Lockdown ,जानें क्या खुलेगा,किस पर रहेगी पाबंदी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Lockdown is in force to deal with the corona virus havoc in the country. Lockdown 4.0 has started in the country to reduce the corona virus crisis. While more powers have been given to the states through the central government in the lockdown this time, some concessions have also been increased. Recently Prime Minister Narendra Modi in his address to the nation announced an economic package of Rs 20 lakh crore. Only Lockdown 4.0 was informed. He said that Lockdown 4.0 will be a new look and feel. At the same time, according to the guideline issued by the Ministry of Home Affairs, the new look is visible in Lockdown 4.0.

देश में कोरोना वायरस के कहर से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू है. कोरोना वायरस के संकट को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन 4.0 शुरू हो चुका है. वहीं इस बार के लॉकडाउन में केंद्र सरकार के जरिए राज्यों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं तो वहीं कुछ रियायतें भी बढ़ाई गई हैं.हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के ऐलान के साथ ही लॉकडाउन 4.0 की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन 4.0 नए रंग-रूप-नियम वाला होगा. वहीं गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक लॉकडाउन 4.0 में नया रंग-रूप साफ नजर आ रहा है.

#Lockdown #Lockdown4.0

Recommended