Lockdown 4.0 : बस सेवाएं होंगी शुरू और मेट्रो, विमान,रेल पर जारी रहेगी पाबंदी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
To reduce the spread of coronaviruses, the lockdown issued from 54 days has been extended till 31 May. This is the fourth phase of lockdown. The Home Ministry has issued new guidelines regarding Lockdown-4. According to the guidelines issued by the Ministry of Home Affairs, the services of buses can be started with mutual consent between the states. As per the guidelines, interstate bus services can be started bypassing the Containment Zone. At the same time, the ban on metro, air services and rail traffic will continue as before.

कोरोनावायरस के प्रसार को कम करने के लिए 54 दिनों से जारी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का ये चौथा चरण है. गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन-4 को लेकर नए निशा-निर्दश जारी किए हैं. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार राज्यों के बीच आपसी सहमति के बीच बसों की सेवाएं शुरू की जा सकती हैं. दिशा निर्देश के अनुसार कंटेनममेंट ज़ोन को छोड़कर अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू की जा सकती है. वहीं, पहले की तरह मेट्रो, हवाई सेवाएं और रेल यातायात पर पाबंदी जारी रहेगी.

#Lockdown 4.0 #Coronavirus #BusServicesStart
Recommended