Omicron Variant: Omicron को लेकर केंद्र ने जारी किए नए दिशा-निर्देश | guidelines | वनइंडिया हिंदी
  • 2 years ago
Due to the increasing cases of Omicron variant of Corona, strict restrictions can be imposed across the country. The central government has warned the states about the Omicron variant of Covid 19. The government has written a letter to the states and union territories and instructed them to take strict steps to prevent infection. In which it has been told that a war room is necessary to deal with it. Along with this, all such instructions have been given, including instructions like increasing corona testing, night curfew and crowd control.

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) के बढ़ते मामलों के चलते पूरे देश में कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। केंद्र सरकार ने कोविड 19 के ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron New Cases) को लेकर राज्यों को आगाह किया है। सरकार (central government) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर संक्रमण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश (guideline) दिए हैं. जिनमें बताया गया है कि इससे निपटने के लिए वॉर रूम जरूरी है. साथ ही ऐसे ही तमाम निर्देश दिए गए हैं, जिनमें कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाना, नाइट कर्फ्यू और भीड़भाड़ पर नियंत्रण जैसे निर्देश शामिल हैं.

#omicron #covid19 #guideline

omicron, omicron guideline, covid 19, omicron in india, health ministry guideline for states, Omicron Cases In Delhi, Omicron Cases In India, Omicron India, Omicron Symptoms, Omicron News, Omicron Cases In World, Omicron Cases In World Total, ओमिक्रोन न्यूज, ओमिक्रॉन केस, ओमीक्रोन लक्षण, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
Recommended