Unlock 4.0 Guidelines: राजस्थान सरकार की गाइडलाइन जारी, क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Ashok Gehlot government of Rajasthan has issued an order to implement the unlock-4.0 guideline issued by the Union Home Ministry. The government has declared mask, thermal scanning, handwash and sanitizer as essential along with social distancing. At the same time, emphasis has been given on promoting online and distance education in the state. According to the guidelines issued by the government, from September 1, social, academic, sports, entertainment, cultural, religious and political events will be possible, but no more than 50 people will be allowed.

राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक-4.0 के गाइडलाइन को लागू करने के लिए आदेश जारी कर दिया है. सरकार ने सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ मास्‍क, थर्मल स्‍कैनिंग, हैंडवॉश और सेनेटाइजर को जरूरी करार दिया है. वहीं, राज्‍य में ऑनलाइन और डिस्टेंस एजुकेशन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, 1 सितंबर से सोशल, अकादमिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, कल्चरल, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम हो सकेंगे, लेकिन इनमें 50 लोगों से अधिक की अनुमति नहीं होगी.

#Unlock4.0Guidelines #Rajasthan #Unlock4

Recommended