Lima 1964 : When a refree's decision turned into tragic disaster in football history|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
A referee’s call in a soccer match between Peru and Argentina sparks a riot on this day in 1964. More than 300 fans were killed and another 500 people were injured in the violent melee that followed at National Stadium in Lima, Peru. The match was a qualifier for the 1964 Olympics and the Peruvian fans were fiercely cheering on their team with only a few minutes left in a close game.

फुटबॉल, धरती पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला खेल. फुटबॉल से ज्यादा कोई और खेल लोकप्रिय नहीं है. फुटबॉल पूरे विश्व में खेला जाता है. और बड़ा आसान खेल भी है. बस, एक बॉल को पैर से मारना है. आम लोग इस खेल के इसलिए भी ज्यादा करीब है. क्योंकि फुटबॉल आप कहीं भी कभी भी खेल सकते हैं. खैर, ये बताना जरुरी था क्योंकि जितना आसान ये खेल है, उससे कहीं ज्यादा इस खेल में चोट लगने की संभावना होती है. कई बार फुटबॉल में हिंसक झगड़े भी देखने को मिले हैं. यानी खून खराबा है. आज जो हम आपको इस वीडियो में बताने जा रहे हैं. दरअसल, ये घटना उस मैच की है. जब रेफरी के एक फैसले ने लगभग 300 लोगों की जाने ले ली.

#Lima1964 #ArgentinaTeam #PeruTeam
Recommended