सपा विधायक ने दिया विवादित बयान, कहा- सरकार सिर्फ चिल्ला रही कोरोना-कोरोना
  • 4 years ago
सुल्तानपुर: बीजेपी सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा सीट से सपा विधायक अबरार अहमद ने निजामुद्दीन स्थित मरकज मामले पर विवादित बयान दिया है। विधायक ने कहा है कि देश की जनता के प्रति इनको (सरकार) कोई हमदर्दी नही है। सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करते हैं ताकि मुस्लिम किसी न किसी तरीके से बदनाम हो। मीडिया से बात करते हुए विधायक अबरार अहमद ने कहा दिल्ली मे मरकज पर इल्जाम लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा के मरकज मे हमेशा से ढाई तीन हजार आदमी रहते हैं, जिसमे विदेश के नागरिक भी शामिल होते हैं। विधायक ने कहा के लोगों ने लिखकर दिया था के इतने लोग आए हैं इनके जाने की व्यवस्था कराई जाए, लेकिन अधिकारियों के कान पर जू नही रेंगी। पूरे देश की हालत खराब है। जनता परेशान है, सरकार खाली घोषणा कर रही है। झूठ बोल रही है और मुद्दा तलाश रही है हिंदू-मुस्लिम के लिए। उन्होंने कहा कि कोरोना का कोई इंतेजाम नही है, अस्पतालों मे किसी को न कोई दवा मिल रही न कोई टेस्ट हो रहा बस कोरोना-कोरोना चिल्ला रहे हैं।  वही जिले में लाकडाउन के विषय पर विधायक ने डीएम और एसपी की जमकर तारीफ की है। लेकिन पुलिस पर गंभीर आरोप लगाने से वो बाज नही आए। उन्होंने कहा कि डीएम-एसपी तो मेहनत कर रहे हैं, अपनी जिम्मेदारियों को निभाह रहे हैं। लेकिन पुलिस वाले आरएसएस कार्यकर्ता का रुप ले लिए हैं और लोगों को पीट-पाट रहे हैं। सुल्तानपुर मे जनता परेशान है, गरीबो को राशन नही पहुंच रहा खाली घोषणाएं हो रही हैं। अस्पतालों मे किसी को न कोई दवा मिल रही न कोई टेस्ट हो रहा बस कोरोना-कोरोना चिल्ला रहे हैं। अस्पताल से लेकर आम आदमी के पास तक तक मास्क नही मिल रहा है। 
Recommended