मंत्री उषा ठाकुर के विवादित बयान के बाद मुस्लिम समुदाय ने खोला मोर्चा, बर्खास्त करने की रखी मांग
  • 4 years ago
प्रदेश सरकार की मंत्री उषा ठाकुर द्वारा मदरसों को लेकर दिए गए विवादित बयान ने तूल पकड़ लिया है।उषा ठाकुर के बयान के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने कमिश्नर कार्यालय पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर मंत्री उषा ठाकुर को बर्खास्त करने की मांग की है।ज्ञापन देने पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगो का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने और देश व समाज को तोड़ने के लिए मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि सारे आतंकवादी मदरसों में पले बढ़े है, जबकि मदरसों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम आजाद जैसे वैज्ञानिक निकले है। उषा ठाकुर ने यह विवादित बयान देकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ओर देश प्रेमियों का अपमान किया है। मुस्लिम समाज ने उषा ठाकुर के बयान पर आपत्ति लेते हुए उनसे माफी की मांग की है। वही राज्यपाल से उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है।
Recommended