सपा विधायक के जेल भरो आंदोलन में किराना छावनी में तब्दील
  • 3 years ago
शामली: समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन द्वारा अपने हजारों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी दिए जाने के ऐलान के चलते सोमवार को कैराना कस्बे को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील किए रखा गया। विधायक के मौहल्ला आल दरमियान स्थित आवास पर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेटिंग करते हुए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहा। कई बार समर्थकों के शोरगुल के चलते पुलिस को भी असहज महसूस होना पडा। ज्ञापन दिए जाने के बाद ही हजारों समर्थक विधायक नाहिद हसन से मिलने के उपरांत वापस लौट गए। कोतवाली में डीएम व एसपी सारे मामले की माॅनिटरिंग करते रहे। सपा पार्टी के विधायक नाहिद हसन द्वारा गरीब लोगों पर किए जा रहे पुलिस उत्पीडन के खिलाफ सोमवार को अपने हजारों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी दिए जाने के ऐलान से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद रहा। दिन निकलने के साथ ही डीएम जसजीत कौर, एसपी नित्यानंद राय, एएसपी राजेश श्रीवास्वत, एडीएम अरविन्द कुमार, तमाम थानों की फोर्स व पीएसई बल के साथ डेरा जमाकर बैठ गए। कैराना जाने वाले देहात के रास्तों पर अलग अलग थाना अध्यक्षों की तैनाती करते हुए भीड को रोका गया।
Recommended