India Lockdown: Indian Oil ने कहा- नहीं होगी पेट्रोल, डीजल, LPG की कोई कमी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Coronavirus: After the government imposed a nationwide lockdown, many people had resorted to panic buying. On reports about shortage of LPG cylinders and people hoarding them, IndianOil's Director (Marketing) Gurmeet Singh assured the uninterrupted supply of petrol, diesel, and LPG pan India.

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है। ऐसे में लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न इसके लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है। इस बीच कई जगहों से खबर आई कि लोगों को न केवल खाने-पीने के सामान की बल्कि रसोई गैस सिलेंडर को लेकर भी परेशानी हो रही है। इस पर शुक्रवार को इंडियन ऑयल के मार्केटिंग डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने देशवासियों ने किसी भी तरह की टेंशन न लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल की पूरी कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान भी पेट्रोल, डीजल और LPG की देशभर में कोई कमी न आए। उन्होंने ग्राहकों को ये भरोसा दिया कि देश में पेट्रोल, डीजल और LPG सिलेंडर की कोई कमी नहीं है और हमारी सप्लाई वाली जगहों पर पहले की तरह सुचारु रूप से काम हो रहा है।

#Coronavirus #Lockdownindia #IndianOil

Recommended