CM Yogi UP Lockdown :15 अप्रैल से लॉकडाउन खोलने की तैयारी, CM Yogi ने मांगे सुझाव | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
There is a nationwide lockdown to prevent infection of the corona virus until 14 April. Preparations to open the lockdown have been stepped up from April 15 in UP. On Sunday, Chief Minister Yogi Adityanath spoke to UP MLAs and MPs on video conferencing. In which Yogi said that the face wise lockdown may be opened from April 15. The Chief Minister has sought suggestions from all MPs, MLAs and Ministers of all the states to handle the situation after the lockdown opens. Yogi says that this will help the government in formulating its action plan.

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। यूपी में 15 अप्रैल से लॉकडाउन खोलने की तैयारियां तेज कर दी गईं हैं। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के विधायक और सांसदों से वीडियो क्रांफेंसिंग पर बात की। जिसमें योगी ने बताया कि हो सकता है 15 अप्रैल से फेस वाइज लॉकडाउन खोला जाए। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों और मंत्रियो से लॉकडाउन खुलने के बाद कि स्थिति संभालने के लिए सुझाव मांगें हैं। योगी का कहना है कि सरकार को इससे अपनी कार्ययोजना बनाने में मदद मिलेगी।

#YogiAdityanath #Coronavirus #UPLockdown
Recommended