CM Yogi UP Lockdown: 15 April से खुल सकता है Lockdown, CM Yogi ने कही ये बड़ी बात | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The government has made every effort to tackle the Corona epidemic. Under this, the country is locked down till 14 April. The Yogi Adityanath government of Uttar Pradesh is reviewing the situation after the lock-down opened. In this connection, the Chief Minister of the state spoke to all the MPs and MLAs of the state through video conferencing at his residence on Sunday. He said that after the end of the lock-down on April 15, the crowd gathering should not take place, we have to make a lot of preparations.

कोरोना महामारी से निपटन के लिये सरकार ने हरसंभव प्रयास किये हैं। इसके तहत देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लॉक डाउन खुलने के बाद की स्थिति की समीक्षा कर रही है। इस सिलसिले में राज्य के मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के सभी सांसदों व विधायकों से बात की। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को लॉक डाउन खत्म होने के बाद भीड़ का जमावड़ा न होने पाये, इसे लेकर हमें काफी तैयारी करनी है।

#Coronavirus #IndiaLockdown #UPLockdown #CMYogi
Recommended