Oinam Bembem Devi Biography : Story of India's greatest captain and Women footballer|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The ‘Durga of Indian Football,’ Oinam Bembem Devi became the first Indian woman footballer, and the seventh overall to be named for Padma Shri. She was the captain of Indian Womens Team. She played for India more than 20 years and never married just for football. She has also been awarded with Arjuna Award in 2017. Bembem Devi is the first women footballer from India to play for Foreign Clubs.

बेमबेम देवी, इस नाम को बहुत कम ही लोग जानते हैं. क्योंकि भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता के बारे में सभी को पता है. बावजूद इसके बेमबेम देवी ने अपनी पूरी जिंदगी फुटबॉल में लगा दी. 1980 में मणिपुर की राजधानी इम्फाल में पैदा हुई थी बेमबेम. पिता जी प्रोफ़ेसर बनाना चाहते थे. लेकिन, बेटी की दिलचस्पी किक मारने में थी. लेकिन, सबसे बड़ी दिक्कत थी लड़की होना. क्योंकि पुरुषवादी में समाज में वैसे भी लड़कियों को कहाँ आजादी मिल पाती है. मगर, उन बंदिशों को तोड़कर बेमबेम देवी आगे बढ़ना चाहती थी. हुआ भी यही और उन्होंने इसके लिए एक रास्ता भी निकाल लिया. दरअसल, अपनी पहचान छुपाकर बेमबेम लड़कों से फुटबॉल खेलने लगी. इस काम में उनकी मदद भाई ने खूब किया.


#OinamBembemDevi #India #Football
Recommended