IM Vijayan : Story of Former Indian Football team captain who used to sell Soda | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Inivalappil Mani Vijayan is one of the leading Indian football players of the modern times. Vijayan started out as a seller of soda bottles in the Trichur Municipal Stadium, Kerala, earning 10 paise (0.02 Cents) a bottle. Eventually, he was chosen to play for the Kerala Police club and rose to become one of the top names in domestic football. A highly aggressive player, he eventually became the highest earner in Indian club football as well as a regular in the India team.

आज हम आपको एक ऐसे महान फुटबॉलर से मिलवाने जा रहे हैं, जिनका योगदान भारतीय फुटबॉल में खूब रहा. भारत के कप्तान भी रहे और अपने दम पर कई मैच भी भारत को जिताए. बात कर रहे हैं आईएम विजयन की. वो फुटबॉलर जो कभी पेट पालने के सोडा बेचा करता था. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. विजयन का जन्म केरल में हुआ था. गरीबी के कारण विजयन का बचपन बहुत कठिनाईयों के दौर से गुजरा. विजयन ने अपना परिवार पालने के लिए कम उम्र में ही त्रिशूर नगर निगम स्टेडियम में सोडा बेचना शुरू कर दिया था. उन्हें एक बोतल से 10 पैसे की कमाई होती थी. यहीं से वो फुटबॉल के प्रति आकर्षित हुए.

#IMVijayan #TeamIndia #SunilChhetri

Recommended