Afshan Ashiq Biography : From Stone pelter to J&K Football Team Captain | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Afshan Ashiq, the courageous football sensation of strife-torn Kashmir who broke the gender stereotypes and stigma by indulging in football, became a pole star for many girls in Kashmir. An under-graduate student of Moulana Azad Women’s College Srinagar, Ashiq used to play cricket but switched after sensing little scope for girls in Kashmir in the sport. She eventually fell in love with football.

तीन साल पहले इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हुई थी. जहाँ, एक दुपट्टा बांधे लड़की पत्थर उठाकर भारतीय सेना पर फेंके जा रही थी. इस तस्वीर को देख काफी बवाल मचा था. तरह-तरह की बातें हुई है. लेकिन, क्या आपको पता है ये नकाबपोश लड़की कौन है? इस लड़की का नाम है अफ्शां आशिक. करती क्या है तो फुटबॉलर है. वो भी जम्मू कश्मीर टीम की. पहली महिला कप्तान. काफी दिलचस्प कहानी है अफ्शां आशिक की. क्योंकि कश्मीर में वैसे भी लड़कियों पर कितनी पाबंदी लगी रहती है. ये किसी से अछूता नहीं है. बावजूद इसके सामाजिक बेड़ियों को तोड़कर अफ्शां आशिक ने अपने सपने में एक नई उड़ान भर दी.

#AfshanAshiq #KashmirFC #Football

Recommended