इंदौर: सेंट्रल लाइन के विवाद को लेकर आमने सामने हुए कृष्णपुरा के व्यापारी
  • 4 years ago
इंदौर में मास्टर प्लान के तहत बनने वाली बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक की सड़क को लेकर विवाद खत्म होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। वैसे तो कृष्णपुरा व्यापारी संघ निगम द्वारा डाली गई सेंट्रल लाइन का शुरू से विरोध करता आ रहा है, अब व्यापारियों ने अपनी बात को सही साबित करने के लिए खुद की सेंट्रल लाइन डालकर निगम की सेंट्रल लाइन को गलत बताया है। जिसके बाद सेंट्रल लाइन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। दरअसल राजवाड़ा से कृष्णपुरा तक निगम ने सेंट्रल लाइन डालकर 60 फीट सड़क निर्माण की कवायद शुरू की है लेकिन इस क्षेत्र के एक तरफ के रहवासी और व्यापारियों का कहना है कि रसूखदारो को बचाने के लिए निगम द्वारा सेंट्रल लाइन में पक्षपात किया गया है। सेंट्रल लाइन सीधी खींचने के बजाय उसमें कर्व दिया गया है। इसी बात से नाराज व्यापारियों ने जहां प्रेस वार्ता के जरिए अपनी पीड़ा जाहिर की, वहीं इस व्यस्ततम मार्ग पर राहगीरों को रोककर निगम द्वारा डाली गई सेंट्रल लाइन और व्यापारियों द्वारा डाली गई सेंट्रल लाइन के फर्क को दिखाने की कोशिश भी की। व्यापारियों का कहना है कि कई कोशिशों के बावजूद निगम अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। यदि उनकी बात नहीं सुनी गई तो आमरण अनशन के साथ भूख हड़ताल करेंगे और कोर्ट की शरण भी लेंगे। वही इस मामले में जिन्हें बचाने का आरोप लगाया जा रहा है उन व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने निगम से नक्शा पास करवाकर दुकानें बनाई है। वहीं नई सेंट्रल लाइन डालने पर आक्रोश जताते हुए व्यापारियों ने कहा कि निगम अधिकारियों को इस मामले की शिकायत की जाएगी।
Recommended