डीएम के निर्देश के बाद खुले शराब के ठेके, ठेके के बाहर लगी लाइन

  • 4 years ago
लगातार करीब 40 दिन से लगे लाॅक डाउन के कारण शराब के ठेके भी बंद थे। जिस कारण पीने के शौकिनों को भी परेशानी से जूझना पड़ रहा था। भारत सरकार ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ाकर 4 मई से 17 मई कर दी। जिसके चलते सोमवार को कैराना में लाॅक डाउन 3 में भी शराब के ठेके सुबह के समय नहीं खुल पाए थे। बुलेटिन ऐप ने शराब के ठेके खुलने की खबर प्रमुखता से चलाई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी जसजीत कौर के निर्देश पर शाम करीब 4 बजे कैराना में शराब व बियर के ठेके खोल दिए गए। ठेकों को खोलने से पूर्व आबकारी इंस्पेक्टर आनंदपाल अपनी टीम के साथ पहुंचे तथा अपनी देखरेख में बंद पड़े शराब के ठेकों को को खुलवाया। आबकारी की टीम ने ठेकों के अंदर रखा शराब व बीयर के स्टॉक को चेक किया। आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक शराब व बीयर के ठेके खोले जाएंगे। शराब के ठेके पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अधिकतम 2 बोतल ही दी जाएगी। बिना मास्क लगाकर आने वाले को शराब की बोतल नहीं दी जाएगी। इसके अलावा ठेकों के बाहर बाकायदा बैरिकेडिंग की गई हैं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोल घेरे भी बनाए गए हैं। जिनमें खड़े होकर शराब के शौकीन शराब खरीद रहे हैं। शराब के ठेकों के बाहर शराब खरीदने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है।

Recommended