शराब ठेके खुलते ही उमड़ी ग्राहकों की भीड़, मौके पर पहुंची पुलिस
  • 4 years ago
शामली।जिले में मिले कोरोना पॉजेटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के साथ ही जनपद ऑरेंज जोन में आने के बाद प्रशासन के आदेशों से पूर्व ही शराब की दुकानों को खोले जाने से ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। शराब की दुकानों पर भारी भीड होने की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लाठियां फटाकर भीड को तितर बितर गया। डीएम ने कहा है कि बेरीकेटिंग व सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था के बाद ही दुकानें खोली जायेंगी।जनपद शामली रेड जॉन से ओरेंज जोन में आने के साथ ही जिलाधिकारी जसजीत कौर ने लॉकडॉउन अवधि में छूट दी है। गृह मंत्रालय के गाइडलाइन के बाद ऑरेंज जोन में शराब की दुकानों को खोलने के भी आदेश है, जबकि जिलाधिकारी जसजीत कौर ने रविवार देर रात जारी की गाइड लाइन में शराब की दुकानों को खोलने के कोई आदेश जारी नहीं किए थे। इसके बावजूद जिला प्रशासन के आदेशों को दरकिनार करते हुए शामली शहर के फव्वारा चौक स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान सुबह 7 बजे ही खोल दी गई। जिसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया। शराब की दुकानों पर भीड भाड और हंगामा होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बलपूर्वक दुकान को बंद कराया गया। उन्होंने बिना किसी आदेश के शराब की दुकाने खोले जाने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी। जिसके बाद आबकारी विभाग के डीओ हरिओम उपाध्याय ने जिलाधिकारी जसजीत कौर से मुलाकात कर शासनादेश की जानकारी दी। जिसके बाद जिलाधिकारी जसजीत कौर ने दोपहर बाद शराब की दुकानों को खोलने के आदेश दिए। डीएम के आदेश पर जैसे ही शराब की दुकाने खुली तो शराब की दुकानों पर भीड लगी रही और लोगों ने लंबी लंबी लाईनों में खडे होकर शराब की खरीदारी की।
Recommended