घरेलू उबटन से छुड़ाएं चेहरे पर लगा रंग, साथ ही पाएं त्वचा में निखार

  • 4 years ago
होली रंगों का त्योहार है और इस रंगों के त्योहार पर सभी मग्न नजर आते हैं। लेकिन होली के बाद जब बात त्वचा पर रंगों की आती है तो इसे निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है और वो भी इस बात का ध्यान देते हुए कि हमारी त्वचा को कोई नुकसान न हो और इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए सबसे ज्यादा काम आते हैं घरेलू उबटन।

तो आइए जानते हैं घरेलू उबटन के बारे में जिसकी सहायता से आप इस समस्या से पा सकते हैं निजात।

दही को अपने शरीर पर लगाकर हल्के हाथों से इससे मसाज करें। दही त्वचा से रंग उतारने में बहुत सहाय़ता करता है। जैसे ही आप दही से शरीर की मसाज कर लें तो इसके बाद दही और गेहूं के आटे का उबटन तैयार करें। इसके लिए आपको 1 चम्मच दही और 1 चम्मच आटा लेना है। अब इन्हें समान मात्रा में मिलाकर अपने चेहरे पर और जहां-जहां रंग लगा है, वहां इसे लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करते रहें। यह उबटन बहुत कारगर साबित होता है।

कच्चे दूध से करें अपने चेहरे की मसाज : इसके लिए आप 1 कटोरी में कच्चे दूध को ले लीजिए और इससे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद उबटन तैयार करें। इसके लिए 1 चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी, आधा चम्मच मलाई और आधा चम्मच शहद लीजिए। इन्हें अच्छी तरह से मिलाकर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरे को धो लें।

बेसन और दही का फेसमास्क

इसके लिए आप दोनों को समान मात्रा में मिला लीजिए। अब इस फेसमास्क को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। अब इसे साफ पानी से धो लें। यह आपकी त्वचा से रंग निकालने में बहुत मदद करता है।

शहद-नींबू का पेस्ट

इस पेस्ट से आपके चेहरे का रंग भी निखरेगा और नींबू चेहरे पर जमा होली के रंग को साफ करने में भी आपकी मदद करेगा।

ध्यान रहे, उबटन के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें। यह आपके चेहरे पर नमी बनाए रखेगा।

Recommended