अजित पंवारऔर शरद पंवार में विवाद से congress को झटका,Sensex में भूचाल 11Lakh करोड़ डूबे,Revolt RV400

  • 4 years ago
देश की पहली AI वाली इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 हुई महंगी, जानें नई कीमत:-
भारत की पहली आर्टफिशियल इंटेलीजेंस (AI) वाली बाइक Revolt RV400 इलेक्ट्रिक महंगी हो गई है. गुरूग्राम की कंपनी Revolt Intellicorp ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक RV400 की कीमतों में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने ये बढ़ोतरी इनपुट कॉस्ट में इजाफे की वजह से की है. अब इस बाइक की नई कीमत 1.04 लाख रुपये हो गई है जो पहले 99,000 रुपये थी. 5 हजार रुपये की यह बढ़ोतरी वन टाइम कैश डाउन पेमेंट ऑप्शन के लिए है जबकि बाइक बुक करने के लिए आपको एक बार 3,999 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा. इसके अलावा आपको रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, 4G कनेक्टिविटी के लिए अनिवार्य चार्ज भी देना होगा.

Country's first AI electric bike Revolt RV400 becomes expensive, know new price: -
India's first Artificial Intelligence (AI) bike Revolt RV400 electric has become expensive. Gurugram's company Revolt Intellicorp has increased the price of its electric bike RV400 by Rs 5,000. The company has made this increase due to increase in input cost. Now the new price of this bike has been Rs 1.04 lakh, which was Rs 99,000 earlier.This increase of 5 thousand rupees is for one time cash down payment option whereas to book a bike you will have to pay a booking amount of Rs 3,999 once. Apart from this, you will also have to pay mandatory charge for registration, insurance, 4G connectivity.

दशक का सबसे मनहूस सप्ताह, सेंसेक्स में आया भूचाल, 11 लाख करोड़ रुपये डूबे
कोरोना के कहर से दुनियाभर में मचे कोहराम के कारण भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता कारोबारी सप्ताह बीते एक दशक से ज्यादा समय का सबसे मनहूस सप्ताह रहा. विदेशी बाजार से मिले निराशाजनक संकेतों से घरेलू बाजार में आई भारी गिरावट के कारण निवेशकों का करीब 11 लाख करोड़ रुपये डूब गया. सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले करीब सात फीसदी टूटा, जबकि निफ्टी में सात फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 2,872.83 अंकों यानी 6.98 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 38,297.29 पर बंद हुआ.

Recommended