ख़ुशख़बरी! Delhi Govt.देगी सभी को 5-5 हजार,जाने किसके जनधन खाते में कितनाआएगा पैसा,Sensex,OnePlus8 5G

  • 4 years ago
इस बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है. दुकान से लेकर मॉल तक बंद पड़े हैं. बस, ट्रेन और हवाई जहाज तक बंद हैं. सड़कें वीरान पड़ी हैं. हालांकि जरूरत की चीजों को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है. दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के चलते संकट झेल रहे ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ई-रिक्शा चलाने वाले लोगों को 5-5 हजार रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया कि लॉकडाउन के चलते किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो, इसके लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. सरकार ने रोजाना 10 लाख लोगों को दोनों समय का भोजन मुहैया कराने की व्यवस्था विकसित कर ली है.
========================================================
इस बीमारी के बीच लॉकडाउन में गरीबों तक पैसा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने तारीखों का ऐलान कर दिया. जनधन खाताधारकों को लॉकडाउन में आर्थिक सहायता मिलना जल्द शुरू हो जाएगा. आज प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने सभी जनधन खाताधारकों के साथ ये अहम जानकारी साझा की, ताकि बैंकों में ज्यादा भीड़ न हो पाए.

खाते में पैसा पहुंचने की तारीख
जिन खातों का अंतिम अंक 0 या 1 है वे खाताधारक 3 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.
जिन खातों का अंतिम अंक 2 या 3 है वे खाताधारक 4 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.
जिन खातों का अंतिम अंक 4 या 5 है वे खाताधारक 7 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.
जिन खातों का अंतिम अंक 6 या 7 है वे खाताधारक 8 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.
जिन खातों का अंतिम अंक 8 या 9 है वे खाताधारक 9 अप्रैल को भुगतान प्राप्त करें.
========================================================
OnePlus 8 and OnePlus 8Pro are going to be launched on the same day the lockdown will take place in the country. The company has announced that both new handsets will be launched on April 14. In such a situation, you will also want to know the look and features of this phone. So we are telling you all the details of this new phone

Look and features :
OnePlus 8 Pro is seen in a funky blue finish avatar. This new variant is ultramarine blue color and this will be the first time that a device from OnePlus will be available in such a finish. There is a USB Type-C port and speaker grille at the bottom of the phone. Smartphones in this series will come with 120Hz refresh rate and 5G network. The company's CEO Pete Lau has shared many information related to the phone. According to a community post of the company, this phone will be given Qualcomm Snapdragon 865 processor. Apart from this, this phone will be equipped with LPDDR5 RAM and UFS 3.0 storage.

OnePlus 8 Pro phone has a hole-punch display, thin bezel, quad camera setup in which three sensors are located vertically and one sensor is located next to them. A flash is also present with it. The volume rocker has got space on the left side of the phone. The power button is located on the right side of the screen.

Recommended