Rahul Gandhi से क्यों घबराते है PM Modi , Shivsena बोली दिल्ली कांड से घबरा गया यमराज,Sensex,TCL,5G

  • 4 years ago
राहुल गांधी के फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने की पैरवी, सुरजेवाला बोले- मोदी और शाह भी उनसे घबराते हैं
कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा है कि यह राहुल गांधी के फिर से पार्टी की कमान संभालने का उपयुक्त समय है क्योंकि वह पार्टी के भीतर सबसे ज्यादा स्वीकार्य नेता हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री माकन ने 'पीटीआई-भाषा' को दिए साक्षात्कार में यह भी कहा कि पार्टी के पुरानी पीढ़ी के नेताओं को युवा नेताओं के लिए धीरे-धीरे रास्ता बनाना चाहिए और अगर पार्टियां समय के साथ अपने नेतृत्व में बदलाव नहीं करतीं तो फिर लोग पार्टियां बदल देते हैं।

Advocate for Rahul Gandhi to become Congress President again, Surjewala said - Modi and Shah are also afraid of him.
Amid uncertainty over leadership in the Congress, senior party leader Ajay Maken has said that this is the right time for Rahul Gandhi to take charge of the party again as he is the most accepted leader within the party. Former Union Minister Maken also said in an interview to 'PTI-Bhasha' that the older generation leaders of the party should gradually make way for younger leaders and if the parties do not change their leadership over time then people will The parties change.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- दिल्ली हिंसा को देखकर यमराज भी इस्तीफा दे देते
दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) को लेकर शिवसेना (Shiv Sena) ने अपने मुखपत्र सामना (Samna) में एक लेख छापा है. इस लेख में दिल्ली हिंसा को हृदय विदारक बताया गया है. राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर के हवाले से यह लेख लिखा है. संजय राउत लिखते हैं, ‘दिल्ली की हिंसा को देखकर तो अब तक यमराज भी इस्तीफा दे देते. हिंदू और मुसलमानों के मासूम बच्चे अनाथ हो गए. क्या हम अनाथों की एक नई दुनिया बना रहे हैं? मानवता खो चुकी राजनीति, उस राजनीति से निर्माण होनेवाला निघृण धार्मिक उन्माद और उस उन्माद से पैदा किया गया नया राष्ट्रवाद देश के बचे-खुचे इंसानों को मार रहा है. यह दृश्य राजनीतिज्ञों को दुख नहीं देता होगा तो उन्हें खुद को यम का वारिस घोषित कर देना चाहिए. दिल्ली में खून-खराबेवाला मौत का तांडव देखकर यम भी विचलित हो गया होता और उसने अपने पद से इस्तीफा दे दिया होता. देश का दृश्य भयानक है.’

TCL introduces concept smartphone with tri-fold and rollable display, will work as both regular phone and tablet

Recommended