Weight Loss Tips : 1 हफ्ते में 32 से 28 हो जाएगी कमर,बस खाएं इस आटे की रोटी | Boldsky
  • 4 years ago
Today, half the world's people are troubled by obesity. He makes various changes in the diet in addition to sweating in the gym for hours to lose weight. But if this change is not done consciously, the dieting will have no effect. Many people give up eating bread in the desire to lose weight. Whereas the different rot made in every state is considered very beneficial in terms of health. At the same time, there are people who cannot live without bread. But there is a lot of calories found in bread made from wheat, which works to increase obesity. If you want to reduce obesity, then know here what type of bread you can use by not eating bread made of wheat flour.

आज मोटापे से आधी दुनिया के लोग परेशान हैं। वह वजन कम करने के लिये घंटो जिम में पसीना बहाने के अलावा डाइट में तरह तरह के बदलाव करते हैं। लेकिन अगर यह बदलाव सोच समझ कर नहीं किया गया तो डायटिंग का कोई असर नहीं पड़ता। वजन कम करने की चाह में कई लोग रोटी खाना छोड़ देते हैं। जबकि हर राज्‍य में बनाई जाने वाली अलग अलग तहर की रोट स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से बेहद फायदेमंद मानी जाती है। वहीं, ऐसे भी लोग हैं जो रोटी के बिना जी नहीं पाते। मगर गेहूं से बनी रोटी में ढेर सारी कैलोरीज पाई जाती है जो मोटापा बढ़ाने का काम करती है। अगर आप मोटापा कम करना चाहते हैं तो यहां जानें गेहूं के आटे से बनी रोटी न खा कर आप किस टाइप की रोटी का प्रयोग कर सकते हैं।

#Roti #Weightlosstips #foodforweightloss
Recommended