कैरानाः एक माह पूर्व विपक्षी को फंसाने वाले आरोपी को पुलिस ने लिया रिमांड पर

  • 4 years ago
दोस्त के हाथ में गोली मारने के आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लेकर तमंचा व कारतूस बरामद किया। विपक्षियों को झूठे केस में फंसाने के षड्यंत्र के तहत अपने दोस्त से हाथ में गोली मारने के आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को 8 घंटे की कस्टडी रिमांड पर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जंगल से एक तमंचा 315 बोर और एक खोखा कारतूस बरामद किया। गत 4 जनवरी को क्षेत्र के गांव भूरा निवासी शुभम के हाथ में गोली मारकर घायल कर दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायल युवक ने गांव के ही 2 युवकों पर गोली मारने का आरोप लगाया था। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच पड़ताल की गई तो गोली लगने का मामला झूठा निकला था। जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक के भाई रिंकू की ओर से गांव के ही संदीप प्रधान उर्फ कटर के खिलाफ शुभम को गोली मारकर घायल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि घायल युवक शुभम ने संदीप प्रधान के साथ मिलकर अपने विपक्षियों को झूठे मुकदमे में फंसाने की योजना बनाई थी। जिसके तहत आरोपी संदीप प्रधान ने शुभम के हाथ में तमंचे से गोली मारकर शुभम को घायल कर दिया था। उसी दौरान पुलिस ने षडयंत्र की योजना बनाने के आरोपी घायल युवक शुभम को शामली के एक प्राइवेट नर्सिंग होम से इलाज के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में मुख्य आरोपी संदीप उर्फ कटर ने गत 3 फरवरी को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया था।

Recommended