किशोरी को लेकर भागा युवक, 10 माह बाद गुजरात में पकड़ाया

  • 3 years ago
उज्जैन: किशोरी को लेकर भागा युवक 10 माह बाद गुजरात से पकड़ाया पांच दिन पहले किशोरी ने दिया बच्च्ी को जन्म : अस्पताल में भर्ती उज्जैन। रेलवे स्टेशन से 10 माहपहले किशोरी को लेकर भागे युवक को जीआरपी ने गुजरात के एक अस्पताल से पकड़ा। उसके साथ भागी किशोरी ने 5 दिन पहले बच्ची को जन्म दिया था उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि 20 मार्च 2020 को रेलवे स्टेशन से आनंद नगर बोलाई थाना अकोदिया की किशोरी लापता हो गई थी। परिजनों ने उसके अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई तभी से किशोरी की तलाश की जा रही थी। कुछ दिनों पहले पता चला कि उक्त किशोरी माखन पिता राधेश्याम बागरी निवासी कायथा के साथ गुजरात में रह रही है। पुलिस टीम ने गुजरात पहुंचकर उसकी तलाश की। यहां एक अस्पताल में किशेारी ने बच्ची को जन्म दिया था और उसे भगाकर ले जाने वाला माखन भी वहीं मौजूद था। उसे गिरफ्तार कर मामले में धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया साथ ही किशोरी को बच्ची के साथ लेकर उज्जैन आये और चरक अस्पताल में भर्ती कराया व परिजनों को भी सूचना दी।

Recommended