पुलिस ने माह फरवरी में 5 बालिकाओं को दस्तयाब किया

  • 3 years ago
शाजापुर। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही कर माह फरवरी-2021 में जिले के विभिन्न थानों द्वारा अपहृत 05 बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना शुजालपुर सिटी द्वारा 02 प्रकरणों में 02 बालिकाओं को 10 दिवस के अंदर दस्तयाब किया गया। इसी प्रकार थाना मोहन बडोदिया द्वारा 01 प्रकरण में 01 बालिका को 03 दिवस में, थाना शुजालपुर मण्डी द्वारा 01 प्रकरण में 01 बालिका को 01 ही दिन में दस्तयाब किया गया तथा थाना अवंतिपुर बड़ोदिया द्वारा 01 प्रकरण में 01 बालिका को तत्काल उसी दिन दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में विगत दिनों सम्पन्न वीडियो कांफ्रेंसिंग में अपहृत बालिकाओं की दस्तयाबी करने निर्देश दिये गये थे।

Recommended