भैरव अष्टमी 2019 : इन उपायों से करें भैरव बाबा को प्रसन्न | पूजा विधि, महत्व | Boldsky

  • 4 years ago
The festival of Bhairavashtami will be celebrated on Tuesday, 19 November 2019. Kaal Bhairav ​​Ashtami is considered best for tantra practice. According to religious beliefs, Bhairav ​​Baba is an incarnation of Lord Shankar. By doing Bhairav ​​Sadhana, all the troubles of the devotees are removed. Bhairava practice is very difficult and one has to take care of the sattvikta and concentration in Bhairava Baba's practice. According to mythology, Lord Shiva incarnated as Bhairav ​​Baba on the day of Margashirsha Krishna Paksha Ashtami. On this date, fasting and worship are important on this date.

मंगलवार, 19 नवम्बर 2019 को भैरवाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। तंत्र साधना के लिए काल भैरव अष्टमी उत्तम मानी जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भैरव बाबा भगवान शंकर के ही अवतार हैं। भैरव साधना करने से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं। भैरव साधना काफी कठिन होती है और भैरव बाबा की साधना में सात्विकता और एकाग्रता का ध्यान रखना होता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार मार्गशीर्ष कृष्ष्ण पक्ष अष्टमी के दिन भगवान शिव ने भैरव बाबा के रूप में अवतार लिया था। इसी उपलक्ष में इस तिथि पर व्रत व पूजा का महत्त्व है।

Recommended