Ahoi Ashtami Vrat 2023 Date Time: 4 या 5 नवंबर 2023 अहोई अष्टमी कब, पूजा मुहूर्त | Boldsky
  • 6 months ago
Ahoi Ashtami 2023 Date: अहोई अष्टमी का व्रत संतान की सुरक्षा और उसके सुखी जीवन के लिए रखा जाता है. यह व्रत माताएं रखती हैं, जिसमें निर्जला उपवास रखने का विधान है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखते हैं. अहोई अष्टमी करवा चौथ से चार दिन बाद और दिवाली से 8 दिन पहले होती है. इस साल अहोई अष्टमी पर रवि पुष्य समेत 4 शुभ योग बन रहे हैं, जिसके कारण इस व्रत का महत्व और भी बढ़ गया है. जो माताएं व्रत रखती हैं, वे शाम के समय में तारों को देखकर व्रत का पारण करती हैं, जबकि कुछ स्थानों पर चंद्रमा की पूजा के बाद पारण करते हैं. वीडियो में जानें 4 या 5 नवंबर 2023 अहोई अष्टमी कब, पूजा मुहूर्त..

Ahoi Ashtami 2023 Date: Ahoi Ashtami fast is observed for the safety and happy life of the children. This fast is observed by mothers, in which there is a rule to observe waterless fast. According to the Hindu calendar, the fast of Ahoi Ashtami is observed on the Ashtami date of Krishna Paksha of Kartik month. Ahoi Ashtami falls four days after Karva Chauth and 8 days before Diwali. Watch Video and Know Ahoi Ashtami Vrat 2023 Date Time: 4 Ya 5 November 2023 Ahoi Ashtami Kab, Puja Muhurat..

#AhoiAshtamiVrat2023
~PR.111~HT.98~ED.118~
Recommended