Kartik Purnima 2019 Date, Puja Vidhi, Muhurat | कार्तिक पूर्णिमा शुभ मुहूर्त पूजा विधि | Boldsky

  • 4 years ago
The festival of Kartik Purnima holds special significance in Sanatan Dharma. This festival comes every year on the full moon day of the bright half of Kartik month. This year, Kartik Purnima is being celebrated on 12 November. According to religious beliefs, on this day Mahadev killed an Asura named Tripurasura. Because of which it is also called Tripuri Purnima. Bathing, lamp donation, worship of God and charity in rivers are considered of great importance on this special day.

हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व माना जाता है । इस दिन को दामोदर के नाम से भी जाना जाता है। ये भगवान विष्णु का ही एक नाम है । कार्तिक पूर्णिमा का दिन काफी पवित्र और शुभ माना जाता है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था । जिसकी खुशी में देवताओं ने हजारों दीप जलाकर दिवाली मनाई थी। जो आज भी देव दिवाली के रूप में मनाई जाती है। आचार्य अजय द्विवेदी जी ने बताया है कि कार्तिक पूर्णिमा 2019 के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्त्व ।

#Kartikpurnima2019 #Kartikpurnimapujavidhi #Kartikpurnimamuhurat

Recommended