1 चीज जो आपको उम्र से पहले बना देती है बूढ़ा |1 Thing makes you Old before age| Boldsky
  • 4 years ago
Due to increasing pollution in Delhi, people are breathing heavily in open air. Dust and smoke have led to an increase in asthma and asthma cases in Delhi. Pollution does not only affect your health. Rather, it also affects our skin. In the form of pollution, dust, dirt, smoke and dirt in the air comes in contact with our skin and causes many problems. These problems seem small in the beginning. But the skin that suffers pollution for a long time becomes irritated. Many small and big problems occur due to pollution. Let us know how pollution affects your face.

दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों का खुली हवा में सांस लेना भारी होता जा रहा है। धूल और धुंए की वजह से दिल्‍ली में दमा और अस्‍थमा के कैसेज में बढ़ोत्तरी हुई हैं। प्रदूषण न सिर्फ आपके स्‍वास्‍थ्‍य पर असर डालता है। बल्कि इसका असर हमारी त्वचा पर भी होता है। प्रदूषण के रूप में धूल, मिट्टी, धुआं और हवा में भरी गंदगी हमारी त्वचा के सम्पर्क में आकर कई परेशानियां पैदा करती हैं। ये परेशानियां शुरुआत में देखने में छोटी लगती हैं। लेकिन लम्बे समय तक प्रदूषण झेलने वाली त्वचा परेशान हो जाती है। प्रदूषण की वजह से कई छोटी और बड़ी समस्‍याएं होने लगती है। आइए जानते हैं क‍ि प्रदूषण किस तरह आपके चेहरे को प्रभावित करती है।

#Airpollution #Pollution #Skineffect
Recommended