Face पर करें इस चीज का Use, उम्र से दिखेंगी 10 साल छोटी । Skin Care । Boldsky
  • 4 years ago
We are all familiar with the specialty of lemon. It works from reducing weight and increasing the taste of food to improving your skin. Brightens the vitamin-C skin found in lemons to remove dark spots and fine lines from the skin. Most people add lemon juice to a household face pack or boil. But if you want, you can also use it as a skin toner. Lemon should be avoided by applying it directly to the skin, so it can be used by mixing it with rose water or other ingredients. If you want to make an effective toner for a low price, then don't forget to try this lemon toner at home.

नींबू की खासियत से हम सब वाकिफ हैं। यह वजन कम करने और खाने का स्‍वाद बढ़ाने से लेकर आपकी त्‍वचा को निखारने तक का काम करता है। नींबू में पाया जाने वाला विटामिन-सी स्‍किन को ब्राइट करके स्‍किन से डार्क स्‍पॉट और फाइन लाइन्‍स को मिटाता है। ज्‍यादातर लोग नींबू के रस को घरेलू फेस पैक या फिर उबटन में डालते हैं। लेकिन आप चाहें तो इसे स्‍किन टोनर के रूप में भी प्रयोग कर सकती हैं। नींबू को सीधे स्‍किन पर लगाने से बचना चाहिए इसलिए इसे गुलाबजल या अन्‍य सामग्रियों के साथ मिलाकर इस्‍तेमाल किया जा सकता है। यदि आप कम कीमत में एक असरदार टोनर बनाना चाहती हैं, तो इस लेमन टोनर को घर पर ट्राई करना बिल्‍कुल भी न भूलें।

#SkinCare
Recommended